कत्ल का आरोपी 4 साल बाद भारत से गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 5 करोड़ का इनाम
लंबे वक्त से ऑस्ट्रेलियाई पुलिस से बचकर भाग रहे राजविंदर सिंह को आखिरकार दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब के रहने वाले राजविंदर सिंह पर साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक समुद्र तट पर 24 साल की टोयाह कोर्डिंग्ले नाम की युवती की हत्या का आरोप है। पुलिस ने उस पर एक मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 5 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित कर रखा था।
We can confirm a man has been arrested in India today following a significant investigation into the tragic death of Toyah Cordingley in Far North Queensland in 2018.
— Queensland Police (@QldPolice) November 25, 2022
More details to follow. pic.twitter.com/tswuNYCqAb
राजविंदर सिंह को शुक्रवार को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया। क्वींसलैंड पुलिस ने बताया कि उसके जल्द प्रत्यर्पण के लिए अदालत से गुहार लगाई जाएगी। भारत सरकार कुछ महीने पहले ही राजविंदर के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे चुकी है। राजविंदर ऑस्ट्रेलिया में बतौर नर्स काम करता था। वह शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं। सभी इनफिसिल शहर में रहते हैं। उसके पिता अमर सिंह और साला हरप्रीत सिंह भी वहीं रहते हैं।