कनाडा में सिख छात्र के बाद अब सिख महिला की हत्या, पेट्रोल पंप पर मारी गईं कई गोलियां
कनाडा के ब्रैम्पटन में एक पेट्रोल पंप पर 21 वर्षीय सिख महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इसे सुनियोजित घटना बताते हुए संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले 18 वर्षीय सिख महकप्रीत सेठी की कनाडा के सरे के एक हाई स्कूल की पार्किंग में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
SHOOTING:
— Peel Regional Police (@PeelPolice) December 4, 2022
- Creditview Rd/Britannia Road West in #MSGA
- 21 year old woman has been pronounced deceased
- Suspect left on foot
- male, dark clothing, gloves
- believed to be targeted incident
- Homicide has carriage of investigation
- C/R at 10:40p.m.
- PR22-0401311
स्थानीय पुलिस का कहना है कि घटना पेट्रो-कनाडा में क्रेडिटव्यू रोड और ब्रिटानिया रोड वेस्ट पर 3 दिसंबर को लगभग 10.40 बजे हुई। पील रीजनल पुलिस ने बयान में बताया कि गैस स्टेशन की कर्मचारी पवनप्रीत कौर को कई गोलियां मारी गई थीं। पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़िता गोलियों के घाव की वजह से दर्द से कराह रही थीं। उनकी जान बचाने के लिए लाइफ सेविंग उपायों का इस्तेमाल किया गया, बावजूद इसके उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने संदिग्ध के बारे में भी जानकारी दी।