पंजाब में पुलिस अधिकारी के बेटे ने कनाडा में रोशन किया देश का नाम, कैसे!

पंजाब पुलिस में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) नरेश डोगरा के बेटे अनीश डोगरा ने कनाडा में भारत का नाम रोशन किया है। अनीश का कनाडाई पुलिस में सेवा के लिए चयन हुआ है। अनीश को बॉडी बिल्डिंग का शौक है। वह मिस्टर पंजाब भी रह चुके हैं।

प्रतीकात्मक पिक्चर। Photo by Venrick Azcueta / Unsplash

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एआईजी नरेश डोगरा ने अपने बेटे की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अनीश ने न केवल उन्हें गौरवान्वित किया है बल्कि पंजाब का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने अनीश की सफलता का श्रेय उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को दिया। नरेश डोगरा का सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि उनके बेटे ने उनके नक्शेकदम पर चलते हुए विदेश में पुलिस में नाम कमाया है। नरेश डोगरा का मानना ​​है कि अब उनके बेटे पर जिम्मेदारी है कि वह विदेशी धरती पर अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाए।

एआईजी नरेश डोगरा ने बताया कि पंजाब पुलिस में उनकी सेवा और खेलों के प्रति जुनून से प्रेरित होकर अनीश ने बॉडी बिल्डिंग शुरू की थी। बाद में वह प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगे। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अनीश ने बॉडी बिल्डिंग में 'मिस्टर पंजाब' का खिताब भी जीता। नरेश डोगरा के अनुसार अनीश ने रूपनगर से बीडीएस में डिग्री हासिल की है। इसके बाद वह संयुक्त राज्य अमेरिका में एक कंपनी में नौकरी के लिए आ गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनीश अमेरिकी कंपनी में नौकरी तो कर रहे थे लेकिन उनके मन में हमेशा से ये बात थी कि पिता की तरह पुलिस फोर्स में भर्ती होना है। अपने इसी ख्वाब को पूरा करने के उन्होंने कनाडा का रुख किया और पुलिस फोर्स में भर्ती की परीक्षा दी। मेहनत के बल पर अनीश ने कनाडा में पुलिस भर्ती सख्त परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास किया। एक साल के गहन प्रशिक्षण के बाद अनीश ने पुलिस सेवा शुरू कर दी है। नरेश डोगरा ने बताया कि अनीश ने कनाडाई पुलिस बल में पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवाएं दे रहे हैं।

#indianincanada #anishdogra #punjabcanada #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad