अमेरिका में रह रही पंजाब के CM की बेटी को खालिस्तानी तत्वों ने दी धमकी

भारत में पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अमेरिका में रहने वाली बेटी सीरत कौर मान को खालिस्तानी समर्थकों की तरफ से धमकी मिली है। पटियाला के एक वकील ने फेसबुक पर ये दावा किया। इसके बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अमेरिका में भारतीय दूतावास से सीरत कौर को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की है।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट में लिखा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान की बेटी को अमेरिका में जान से मारने की धमकी मिलने की खबरें पढ़ीं। यह घोर कायरतापूर्ण कार्य है। मैं अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास से उनकी (मान की बेटी) सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करती हूं। गौरतलब है कि ये घटना ऐसे समय हुए है, जब पंजाब की पुलिस खालिस्तानी नेता अमृतपाल की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

इससे पहले पटियाला के वकील हरमीत बराड़ ने फेसबुक पोस्ट में दावा किया था कि सीएम भगवंत मान की बेटी सीरत कौर को अमेरिका में खालिस्तानी समर्थक तत्वों ने फोन किया और जान से मारने की धमकी दी। बराड़ ने लिखा कि क्या बच्चों को धमकी देने और गाली देने से खालिस्तान मिल जाएगा? ...इस तरह के लोग सिख धर्म पर धब्बा हैं।

बराड़ ने एक भारतीय समाचार पत्र से बातचीत में बताया कि मैंने फोन पर सीरत कौर की मां इंदरप्रीत कौर ग्रेवाल से बात की थी। उन्होंने मुझे बताया कि सीरत को अमेरिका में खालिस्तान समर्थक तत्वों से धमकी भरे कॉल आए हैं। उन लोगों ने बेहद अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी।

बता दें कि इंदरप्रीत कौर अपने दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं। भगवंत मान और इंदरप्रीत साल 2015 में अलग हो गए थे और बाद में उनका तलाक हो गया। पिछले साल भगवंत मान जब मुख्यमंत्री बने थे तब शपथ ग्रहण समारोह में उनके दोनों बच्चे सीरत कौर और 18 वर्षीय दिलशान भी आए थे। भगवंत मान ने अब डॉक्टर गुरप्रीत कौर मान से शादी कर ली है।

सीरत कौर के बारे में बताएं तो उनका बचपन पंजाब और चंडीगढ़ में बीता है। 2015 में माता-पिता के अलग होने के बाद वह अमेरिका आ गई थीं। उन्होंने ऑबर्न माउंटेनव्यू हाई स्कूल से पढ़ाई करने के बाद अमेरिका के एक विश्वविद्यालय से सार्वजनिक स्वास्थ्य में बीए की डिग्री ली है। वह हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेटर बनना चाहती हैं। वह रिवकिन सेंटर से भी जुड़ी हुई हैं जो कैंसर अनुसंधान के क्षेत्र में काम करती है।