पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल कर दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के मुखिया इमरान खान ने भारतीय-अमेरिकी कारोबारी महिला रोमिता शेट्टी से भी चंदा लिया था। वैसे तो इमरान की पार्टी ने कई विदेशी स्रोतों से पैसा लिया था लेकिन भारतीय मूल की रोमिता का नाम पाकिस्तानी मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने अपने एक सर्वसम्मत फैसले में कहा है कि PTI ने प्रतिबंधित स्रोतों से चंदा लिया था। चुनाव आयोग ने अपने फैसले में कई विदेशों लोगों और कंपनियों का नाम लिया है जिनसे PTI को पैसा मिला।
इस भारतीय-अमेरिकी महिला ने भी दिया इमरान खान की पार्टी PTI को चंदा
PTI को इंदर दोसांझ, विरल लाल, माइकल लेन, सायमा अशरफ, मुर्तजा लोखंडवाला, अबू बकर वकील, चिरंजीत सिंह और वर्षा लाल समेत कई लोगों से पैसा मिला। लेकिन रोमिता सोशल मीडिया में छाई हैं।
