पहली अमेरिकी हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने छोड़ी बाइडेन की पार्टी, लगाए गंभीर आरोप

अमेरिका की पहली हिंदू सांसद और दो साल पहले डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार रहीं तुलसी गबार्ड ने बाइडेन के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक पार्टी छोड़ दी है। ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट में गबार्ड ने कहा कि मैं आज की डेमोक्रेटिक पार्टी में नहीं रह सकती क्योंकि यह पूरी तरह से जंग की चाहत रखने वाले एक संभ्रांत गुट के कब्जे में आ चुकी है। यही नहीं इस गुट के लोग हर मामले को नस्लीय रंग देकर समाज के बंटवारे पर आमादा हैं।

गबार्ड ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कानून का पालन करने वाले अमेरिकी लोगों की कीमत पर ये डेमोक्रेट अपराधियों की रक्षा कर रहे हैं। और सबसे बड़ी बात यह है कि ये लोग हमें परमाणु युद्ध के करीब ले जा रहे हैं।