चीन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों के लिए राहत की खबर है। चीनी प्रशासन ने कोरोना के चलते वीजा प्रतिबंधों के कारण घर वापस फंसे भारतीय छात्रों की वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है और कहा है कि भारतीय छात्रों का पहला बैच अपनी उच्च शिक्षा के लिए जल्द ही वापस आ सकता है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बीजिंग में मीडिया से कहा कि हम विदेशी छात्रों की चीन वापसी के लिए गहनता से काम कर रहे हैं और भारतीय छात्रों की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चीन द्वारा अपनी पढ़ाई के लिए तुरंत लौटने के इच्छुक छात्रों के नाम मांगे जाने के बाद भारत ने कई सौ छात्रों की सूची प्रस्तुत की है।