भारतीय विदेश मंत्री ने चीन को बताया गंभीर चुनौती, पाकिस्तान को ऐसे लिया आड़े हाथ

साइप्रस के बाद ऑस्ट्रिया की यात्रा पर पहुंचे भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को चीन और पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया वहीं चीन के साथ मौजूदा समस्या को गंभीर चुनौती करार दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद की समस्या अभी भी जारी है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने वियेना में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत में कहा कि पिछले कुछ समय में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य में व्यापक परिवर्तन हुए हैं। इनमें से अधिकांश बदलाव चीन के साथ लगी देश की उत्तरी सीमा पर तीव्र चुनौतियों के इर्दगिर्द केंद्रित हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी जिसमें कई सैनिक घायल हो गए थे।