वैश्विक हिंदू संगठन बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के आध्यात्मिक नेता प्रमुख स्वामी महाराज की 100वीं जयंती के अवसर पर अमेरिकी संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया है। कांग्रेसी एंड्रयू गारबेरिनो ने स्वामी महाराज की 100वीं जयंती को मान्यता देने के लिए मंगलवार को प्रतिनिधि सभा में यह प्रस्ताव पेश किया।
इस प्रस्ताव में प्रमुख स्वामी महाराज की महत्ता और बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के योगदान का बखान करते हुए कहा गया है कि स्वामी महाराज ने एक विशिष्ट संदेश दिया था कि दूसरों की खुशी में ही हमारी अपनी खुशी निहित है। यह संदेश गहरे अनुभव और विचार के साथ अंतःकरण की गहराइयों से आया था जो अत्यधिक सार्थक और सांत्वना देने वाला है।