Skip to content

NBA खिताब जीतने वाली टीम में पहले भारतीय खिलाड़ी बने प्रिंसपाल सिंह

पंजाब में जन्मे प्रिंसपाल सिंह बाजवा की लंबाई 6 फीट 9 इंच है। वह काफी तेज गति से खेलने के लिए भी जाने जाते हैं। वर्ष 2017 में कैनबरा में एनबीए ग्लोबल एकेडमी में बुलाए जाने से पहले उन्होंने नई दिल्ली में एनबीए अकादमी इंडिया में प्रशिक्षण लिया था।

भारतीय पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रिंसपाल सिंह बाजवा (Princepal Singh Bajwa) के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह एनबीए (नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनकी टीम सैक्रामेंटो किंग्स (Sacramento Kings) ने लास वेगास (अमेरिका) 2021 एनबीए समर लीग ( NBA Summer League) का खिताब जीत लिया।

सैक्रामेंटो किंग्स ने चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बोस्टन सेल्टिक्स पर शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा और 100-67 पॉइंट्स के साथ खिताब अपने नाम कर लिया। सैक्रामेंटो किंग्स एकमात्र ऐसी फ्रेंचाइजी है, जिसने समर लीग का खिताब दूसरी बार जीता है। इससे पहले टीम ने 2014 में टीम ने यह खिताब जीता था। लुइस किंग को सेल्टिक्स के खिलाफ 21 अंक के लिए चैंपियनशिप गेम का एमवीपी (MVP) नामित किया गया था।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest