US प्राइमरी इलेक्शन में भारतीय-अमेरिकी चमके, आगे दिखेगा तगड़ा मुकाबला

अमेरिका के प्राइमरी चुनाव में भारतीय मूल के हैरी अरोड़ा ने कनेक्टिकट के ट्रेजरर पद के लिए रिपब्लिकन नॉमिनेशन हासिल कर लिया है। हालांकि दीता भार्गव प्राइमरी में कनेक्टिकट में डेमोक्रेटिक नामांकन हासिल करने में नाकाम रहीं। उन्हें अटॉर्नी एरिक रसेल ने 58 फीसदी वोट लेकर मात दी।

रसेल का मुकाबला अब स्टेट रिप्रजेंटेटिव हैरी अरोड़ा से होगा। वहीं, विस्कॉन्सिन में रिपब्लिकन अटॉर्नी जनरल जोश कौल ने निर्विरोध निर्वाचन हासिल कर लिया है। वर्मोंट में स्टेट सेनेटर केशा राम हिंसडेल ने नवंबर के आम चुनावों के लिए बढ़त हासिल की है।