अमेरिका के प्राइमरी चुनाव में भारतीय मूल के हैरी अरोड़ा ने कनेक्टिकट के ट्रेजरर पद के लिए रिपब्लिकन नॉमिनेशन हासिल कर लिया है। हालांकि दीता भार्गव प्राइमरी में कनेक्टिकट में डेमोक्रेटिक नामांकन हासिल करने में नाकाम रहीं। उन्हें अटॉर्नी एरिक रसेल ने 58 फीसदी वोट लेकर मात दी।
Democrats have failed CT. As your next State Treasurer, I will fix CT’s finances. I have over two decades of experience in finance, investing and the state legislature. In contrast, my Democrat opponent has little to no experience in finance, investing or public service. https://t.co/lWZyswFbTU
— Rep. Harry Arora (@HarryForCT) August 10, 2022
रसेल का मुकाबला अब स्टेट रिप्रजेंटेटिव हैरी अरोड़ा से होगा। वहीं, विस्कॉन्सिन में रिपब्लिकन अटॉर्नी जनरल जोश कौल ने निर्विरोध निर्वाचन हासिल कर लिया है। वर्मोंट में स्टेट सेनेटर केशा राम हिंसडेल ने नवंबर के आम चुनावों के लिए बढ़त हासिल की है।