2025 महाकुंभ से पहले अंतरराष्ट्रीय हो जाएगा यूपी का प्रयागराज एयरपोर्ट

भारत में वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ से पहले पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्थित हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय कर दिया जाएगा। यह घोषणा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की है। जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में मौर्य ने कहा कि यात्रियों की संतुष्टि के मामले में प्रयागराज एयरपोर्ट देश के घरेलू एयरपोर्ट्स में 13वें स्थान पर है।

राज्य सरकार ने एयरपोर्ट की सुविधाओं को विस्तारित करने का फैसला लिया है और 2025 महाकुंभ से पहले इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का विकसित कर दिया जाएगा। 

अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिल जाने के बाद दुनियाभर के देशों से भी यहां हवाई मार्ग के जरिए पहुंचा जा सकेगा। प्रदेश की भाजपा सरकार को उम्मीद है कि ऐसा होने पर यहां पर्यटन का क्षेत्र तेज रफ्तार से विकसित होगा और भारत से बाहर रहने वाले हिंदुओं के लिए इस बेहद पवित्र माने जाने वाले स्थल पर पहुंचना आसान हो सकेगा।