मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ एक बार फिर वैश्विक रेटिंग में शीर्ष पर हैं। पीएम मोदी के बाद मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी 63 प्रतिशत और 54 प्रतिशत रेटिंग के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
Global Leader Approval: *Among all adults
— Morning Consult (@MorningConsult) August 26, 2022
Modi: 75%
López Obrador: 63%
Draghi: 54%
Bolsonaro: 42%
Biden: 41%
Trudeau: 39%
Kishida: 38%
Macron: 34%
Scholz: 30%
Johnson: 25%
...view the full list: https://t.co/wRhUGsLkjq
*Updated 08/25/22 pic.twitter.com/1v8KHIEuHj
सर्वे की रिपोर्ट में 22 विश्व नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को 41 प्रतिशत रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर रखा गया है। बाइडेन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो 39 प्रतिशत और जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 38 प्रतिशत रेटिंग के साथ क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं।