भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जिस तरह यूक्रेन युद्ध को लेकर साफगोई से अपनी बात रखी, उस पर अमेरिका ने संतोष भरी राहत महसूस की है। पिछले हफ्ते उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन के बैठक के इतर पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से दो-टूक कहा था कि ये युग युद्ध का युग नहीं है। आपसी मतभेदों को बातचीत, कूटनीति और लोकतंत्र के दायरे में सुलझाया जाना चाहिए।

रूस के खिलाफ कड़ा रवैया न अपनाने पर भारत की आलोचना करते रहे भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा है कि पीएम मोदी ने पुतिन के सामने यह स्पष्ट कर दिया कि ये (यूक्रेन पर) हमला गलत है। खन्ना ने उम्मीद जताई कि समस्या के शांतिपूर्ण समाधान में पीएम मोदी मदद कर सकते हैं।