भारत को पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज मिलने जा रहा है जिससे ज्वैलर्स विदेशों से सोना और भी आसानी से आयात कर पाएंगे। यह न सिर्फ गोल्ड डीलर्स, रिफाइनरीज और विदेशी बैंकों को आकर्षित करेगा बल्कि इस एक्सचेंज में एनआरआई भी भाग लेने के पात्र होंगे।

भारत के इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज यानी IIBX में बुलियन डिपॉजिटरी रिसीट्स के रूप में कारोबार होगा। इस एक्सचेंज को शंघाई गोल्ड एक्सचेंज और बोर्सा इंस्तांबुल की तर्ज पर स्थापित किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन नहीं किया था लेकिन जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात राज्य के गांधीनगर के नजदीक स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) का दौरा करेंगे और भारतीय अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज (IIBX) का उद्घाटन करेंगे।