'भारत की महान विरासत के राष्ट्रदूत हैं प्रवासी', PBD में पीएम मोदी ने की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के 17वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस मौके पर गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली बतौर मुख्य अतिथि और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासियों को भारत की महान विरासत का राष्ट्रदूत बताया।
Addressing the Pravasi Bharatiya Divas Convention in Indore. The Indian diaspora has distinguished itself all over the world. https://t.co/gQE1KYZIze
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2023
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि यह प्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में खास है। देश 'अमृत काल' में प्रवेश कर चुका है। अमृत काल में भारत की यात्रा में हमारे प्रवासी भारतीयों का महत्वपूर्ण स्थान है और भारत की वैश्विक व्यवस्था आप लोग ही तय करेंगे। मैं आप सभी को राष्ट्रदूत कहता हूं। सरकारी व्यवस्था में राजदूत होते हैं और भारत की महान विरासत में आप राष्ट्रदूत हैं। आप मेक इन इंडिया, योग व आयुर्वेद, कुटीर उद्योग, हस्तशिल्प और साल 2023 में मिलेट्स के ब्रॉड एबेंसडर हैं।