पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, एक बार फिर साबित हुआ

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, ये एक बार फिर से साबित हो गया है। अमेरिका स्थित कंसल्टेंसी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट का एक सर्वे बताता है कि प्रधानमंत्री मोदी 76 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ वैश्विक नेताओं में शीर्ष पर हैं।

कंपनी के ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर के अनुसार, भारत में 76 प्रतिशत लोग पीएम मोदी के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं जबकि असहमत लोगों की संख्या महज 18 प्रतिशत है। छह प्रतिशत लोगों ने इस पर कोई राय नहीं दी।

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर हैं, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 66 प्रतिशत है। तीसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट का अप्रूवल रेटिंग 58 प्रतिशत बताई गई है। इस लिहाज से देखें तो पीएम मोदी दूसरे नंबर के नेता एंड्रेस से 10 पॉइंट आगे हैं। पिछले सर्वे में भी पीएम मोदी वैश्विक रेटिंग में शीर्ष पर थे।

मॉर्निंग कंसल्ट के मुताबिक, इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो और यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक काफी पीछे हैं। बाइडेन की अप्रूवल रेटिंग जहां 37 प्रतिशत है वहीं ट्रूडो की 31 प्रतिशत है। ऋषि सनक को 25 प्रतिशत रेटिंग ही मिली है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की रेटिंग सिर्फ 24 प्रतिशत है।

मॉर्निंग कंसल्ट की ये रेटिंग पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की तीन हिंदी भाषी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भारी जीत करने के बाद आई है।

इस रैंकिंग में एक बात और गौर करने वाली है कि पीएम मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग जहां 18 प्रतिशत है, जो काफी कम है। वहीं कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो इस मामले में शीर्ष पर हैं। उन्हें 58 प्रतिशथ डिसअप्रूवल रेटिंग मिली है। इसे खालिस्तानी अलगाववादी निज्जर की हत्या के बाद भारत के साथ कनाडा के कूटनीतिक रिश्ते बिगड़ने का नतीजा माना जा रहा है।