मोदी दुनिया में इतने लोकप्रिय नेता क्यों, NYT ने बताए दो खास कारण

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं। ट्विटर पर उनके 89.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। लेकिन उनकी लोकप्रियता का कारण क्या है, न्यूयॉर्क टाइम्स में एक लेख में मुजीब मशाल ने इसकी पड़ताल की है। उनका कहना है कि मोदी की लोकप्रियता एक पुराने ज़माने के रेडियो कार्यक्रम से जुड़ी है जिसके जरिए वह विशाल समुदाय तक अपनी बात पहुंचाते हैं। इस कार्यक्रम का नाम है, "मन की बात"।

पीएम मोदी "मन की बात" कार्यक्रम में अपने दिल की बात करते हैं। लोगों को प्रेरणा देने वाली बातें सुनाते हैं। राष्ट्र के उत्थान से जुड़े पहलुओं पर चर्चा करते हैं। स्थानीय मुद्दों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में जोड़कर सामने रखते हैं। यह कार्यक्रम हर महीने प्रसारित होता है। हाल ही में मोदी ने अपने रेडियो शो का 100वां एपिसोड रिकॉर्ड किया है।

इस कार्यक्रम में मोदी हर छोटी-बड़ी सकारात्मक घटनाओं और समस्याओं के महत्वपूर्ण समाधान और उन्हें अंजाम देने वाले लोगों के बारे में बताते हैं। करीब 30 मिनट के इस रेडियो कार्यक्रम में मोदी एक शिक्षक और एक मित्र की तरह अपनी बात रखते हैं। वह कुछ चुनिंदा श्रोताओं और लोगों से फोन पर सीधे बात भी करते हैं। भारत में परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों में तनाव से लेकर कोरोना टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करने तक लगभग हर मुद्दे पर वह लोगों से बात करते हैं।

लेख में कहा गया है कि मोदी की लोकप्रियता इस वजह से नहीं है कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री हैं, न ही इस पर आधारित है कि वे विभिन्न देशों का दौरा करते हैं। उनकी लोकप्रियता भारत के लोगों पर उनके और उनकी नीतियों के प्रभाव के कारण है।

एनवाईटी लिखता है कि ऑन-एयर वार्ताकार के रूप में मोदी की भूमिका उनकी दो सबसे बड़ी ताकतों को एक साथ लाती है। पहली है, भारत के बारे में उनकी गहरी जमीनी समझ। दूसरा चीज है डिजिटल मीडिया में कहानी सुनाने की उनकी महारत। इसकी वजह से मोदी मुफ्त राशन से लेकर बेहतर बुनियादी ढांचे तक अपनी सरकार के लोकप्रिय कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लोगों के बीच पहुंचाते हैं। उनमें यह खूबी है कि वह लगभग किसी भी संदेश को वायरल कर सकते हैं।

#whymodipopular #modipopularity #modipopularnyt #nytonmodi #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad