Skip to content

फिजी और पापुआ न्यू गिनी के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए भारत के पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों अहम बैठकों और सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए कई देशों की यात्राओं पर हैं। अगले महीने वह अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं जहा भारतीय समुदाय ने उनके सम्मान में एकता मार्च का आयोजन किया है।

फिजी के प्रधानमंत्री राबुका ने भारत के पीएम को सम्मानित किया। Image : Twitter @PMO

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान 'दि कंपेनियन ऑफ दि ऑर्डर ऑफ फिजी' से नवाजा गया है। फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका ने भारत के पीएम को सम्मानित किया। इसके बाद पापुआ न्यू गिनी ने भी पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किया।

पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे ने पैसिफिक द्वीप देशों की एकता और ग्लोबल साउथ की अगुवाई करने के लिए पीएम मोदी को दि कंपेनियन ऑफ दि ऑर्डर ऑफ लोगो से सम्मानित किया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को भी पापुआ न्यू गिनी का यह सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है।

पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे ने पीएम मोदी को सम्मानित किया। Image : Twitter @PMO

इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह अपने फिजी समकक्ष से मिलकर खुश थे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और फिजी के संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। हम भविष्य में अपने संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए साथ मिलकर काम करते रहेंगे।

सम्मान के बाद प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय ने कहा कि भारत के लिए बड़े सम्मान की बात है। मोदी को फिजी के प्रधानमंत्री ने फिजी के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा। उन्हें उनके वैश्विक नेतृत्व के लिए ‘कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से सम्मानित किया गया। आज तक फिजी के बाहर के कुछ एक लोगों को ही इससे सम्मानित किया गया है।

यही नहीं, रिपब्लिक ऑफ़ पलाऊ ने भी पीएम मोदी को एबाक्ल अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस पर भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा है कि पलाऊ के राष्ट्रपति सुरंगेल व्हिप्स जूनियर ने प्रधानमंत्री को भेंट दी। पीएम नरेंद्र मोदी एबकल के साथ। यह पलाऊ के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है और इसका स्थानीय संस्कृति से गहरा संबंध है जो कि नेतृत्व और ज्ञान का भी प्रतीक है।

गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों अहम बैठकों और सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए कई देशों की यात्राओं पर हैं। अगले महीने वह अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं जहा भारतीय समुदाय ने उनके सम्मान में एकता मार्च का आयोजन किया है।

#EbaklHonour #PrimeMinisterOfIndia #NarendraModi #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad

Comments

Latest