ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस एक भारतीय मूल के व्यक्ति का पता लगाने के लिए जनता से सहयोग की अपील कर रही है। 62 वर्षीय सत्येंद्र सुब्बाना सिडनी के मिंटो एरिया से लापता हो गए थे। 13 जनवरी को कैंपबेल टाउन सिटी पुलिस के पास उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें ढूंढने का काम शुरू किया।
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि सत्येंद्र सुब्बाना को आखिरी बार 14 दिसंबर को मिंटो एरिया में कोच्रेन स्ट्रीट पर एक घर से जाते हुए देखा गया था। इसके बाद वह 18 जनवरी को एक सीसीटीवी फुटेज में कियामा में बॉन्ग बॉन्ग स्ट्रीट पर एक होटल से निकलते नजर आए थे। इस आधार पर इन इलाकों में पुलिस उनकी तलाश कर रही है।