चीन की PLA ने 'अपहरण' किए गए भारतीय किशोर को वापस किया
भारतीय किशोर मिराम तारौन की घर वापसी की पुष्टि सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश से सांसद तपीर गाओ ने की है। सांसद तपीर गाओ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं भारत सरकार और भारतीय आर्मी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने पीएलए द्वारा अगवा किए जिदो गांव के किशोर की वापसी को लेकर तुरंत एक्शन लिया।
