पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया स्थित पर्थ चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में बीते दिनों एक सात वर्षीय बच्ची एश्वर्या अस्वथ की मौत हो गई थी। बच्ची के इलाज के लिए उसके माता-पिता को दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा था। अब इस मामले में एक स्वतंत्र रिपोर्ट जारी हुई है। स्वास्थ्य सेवाओं में सुरक्षा और गुणवत्ता पर ऑस्ट्रेलियाई आयोग की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जब बच्ची को अस्पताल ले जाया गया था, तब वहां स्टाफ मानक के अनुसार नहीं थे और नर्सें थकी हुई थीं।
