भारतवंशी निहार मालवीय बने पैंगुइन रेंडम हाउस के स्थायी सीईओ
भारतीय मूल के निहार मालवीय को पेंगुइन रेंडम हाउस का स्थायी सीईओ नामित किया गया है। करीब नौ महीने पहले उन्हें अंतरिम सीईओ बनाकर जिम्मेदारी दी गई थी।
निहार मालवीय ने मार्कस डोहले के पद छोड़ने के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी। मार्कस ने फेडरल कोर्ट के उस फैसले के बाद सीईओ पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था, जिसके तहत अदालत ने साइमन एंड शूस्टर के साथ पेंगुइन रैंडम हाउस के विलय के प्रयासों को खारिज कर दिया था। मार्कस इस डील की काफी पैरवी कर रहे थे।
इससे पहले मालवीय 2014 से अमेरिका में आपूर्ति श्रृंखला से लेकर प्रौद्योगिकी, डेटा और ग्राहक सेवाओं तक सभी प्रकाशन कार्यों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह पेंगुइन रैंडम हाउस की वैश्विक कार्यकारी समिति के सदस्य भी रहे हैं।
निहार मालवीय ने 2001 में बर्टेल्समैन एंटरप्रेन्योर्स प्रोग्राम में एक प्रतिभागी के रूप में अपना करियर शुरू किया था। 2003 में वह रैंडम हाउस में चले गए और सफलतापूर्वक कई नेतृत्वकारी पदों पर काम किया।
निहार मालवीय को उल्लेखनीय रणनीति बनाने और उसे लागू करने के लिए बर्टेल्समैन एंटरप्रेन्योर अवार्ड से दो बार सम्मानित किया जा चुका है। निहार ने एनवाईयू स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से फाइनेंस और मार्केटिंग में एमबीए किया है। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री ली है।