कौन थे पिंगलि वेंकय्या ? जिनके नाम से कल डाक टिकट जारी करेंगे मोदी

भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस बीच भारत की सरकार ने अपने राष्ट्रीय झंडे तिरंगे के डिजाइनर रहे स्वतंत्रता सेनानी पिंगलि वेंकय्या की जयंती यानी 2 अगस्त को चिन्हित करते हुए एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करने का फैसला किया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान यह डाक टिकट जारी करेंगे।

आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रही है। Photo by Naveed Ahmed / Unsplash

स्वतंत्रता सेनानी पिंगलि वेंकय्या एक किसान, एक भूविज्ञानी होने के अलावा मछलीपट्टनम में आंध्र नेशनल कॉलेज में लेक्चरार भी थे। इतना ही नहीं वेंकय्या जापानी भाषा के एक धाराप्रवाह वक्ता भी थे। वह इतने धाराप्रवाह थे कि उनका नाम 'जापानी वेंकय्या' के नाम से भी प्रसिद्ध था। वेंकय्या का जन्म 2 अगस्त 1876 को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम शहर के पास भाटलापेनुमरु में हुआ था।