अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के गर्वनर रोनाल्ड डीसेंटिस के बाद अब टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट और न्यू जर्सी से सीनेट प्रेजीडेंट स्टीफन एम स्वीनी ने भी अक्टूबर के महीने को हिंदू विरासत माह (हिंदू हेरिटेज मंथ) घोषित कर दिया है। अमेरिका में इससे पहले अफ्रीकी अमेरिकी हिस्ट्री मंथ, ब्लैक हिस्ट्री मंथ और नेशनल हिस्पैनिक हेरिटेज मंथ को भी मान्यता दी जा चुकी है।

सबसे पहले फ्लोरिडा के 46वें गवर्नर रोनाल्ड डीसेंटिस ने अक्टूबर को हिंदू हेरिटेज मंथ के रूप में मनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने भी अपनी मंजूरी दे दी और अब न्यू जर्सी ने भी अक्टूबर 2021 को हिंदू हेरिटेज मंथ मनाने के घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए।