साथियों की नौकरी बची रहे इसलिए भारतीय-अमेरिकी संपादक देंगे ये 'कुर्बानी'
पत्रकारिता ही नहीं, आज के दौर में किसी भी पेशे में ऐसा अपवाद स्वरूप ही होता है। पुलित्जर पुरस्कार विजेता एक भारतीय-अमेरिकी संपादक अपने पद से इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं ताकि सहकर्मियों की नौकरी बची रहे। ये हैं पीटर भाटिया जो कि डेट्रायट फ्री प्रेस के संपादक हैं। घाटे में चल रही कंपनी में इन दिनों छंटनी का दौर चल रहा है। इसी के मद्देनजर पीटर भाटिया ने ये फैसला लिया है।
Turns out you can be an amazing journalist, win Pulitzers and keep your principles after all. Peter is one of the absolute best. He green lit @accusedpod and our Pulitzer-winning heroin project. | Editor of Detroit Free Press steps down ahead of layoffs https://t.co/WlfSlRMy2T
— Amber Hunt (@ReporterAmber) December 23, 2022
डेट्रायट फ्री प्रेस का स्वामित्व मीडिया कंपनी गैनेट के पास है जो पिछले कुछ समय से लगातार घाटे में है। अखबार को हो रहे घाटे के चलते पीटर भाटिया ने कुछ दिन पहले एक स्टाफ मीटिंग में पद छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की। सूत्रों के मुताबिक भाटिया ने कहा कि हम इन दिनों आर्थिक रूप से संकट में हैं। कंपनी छंटनी की प्रक्रिया से गुजर रही है। मैंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। मुझे उम्मीद है कि इससे कुछ लोगों की नौकरी बची रहेगी।