'दुनिया में सबसे समृद्ध हैं जम्मू-कश्मीर समेत भारतीय डायस्पोरा के लोग'

भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि साल 2019 के बाद आए बदलाव ने समाज के हर हिस्से को सशक्त किया है और देश के संविधान के अनुसार मिलने वाले सभी लाभों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित की है। उन्होंने भारतीय डायस्पोरा को लेकर बड़ी बात भी की।

सिन्हा मंगलवार को अवंतीपोरा में इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IUST) और इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसायटी (ISS) की ओर से आयोजित 'सोसायटी, कल्चर एंड सोशल चेंज: कश्मीर एंड बियॉन्ड' विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।