पौलेंड: पुस्तकालय की दीवार पर लिखे हैं उपनिषद के श्लोक, तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो रही है, जिसमें पोलैंड के वारसॉ विश्वविद्यालय के पुस्तकालय की एक दीवार पर उपनिषद के श्लोक लिखे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को सबसे पहले ट्वीटर पर श्रीजीत शशिधरन नाम के एक शख्स ने डाला, जिसके बाद पोलैंड में मौजूद भारतीय दूतावास ने भी इस फोटो को शेयर किया।

श्रीजीत शशिधरन ने ट्वीटर पर फोटो डालने के साथ लिखा, "वारसॉ में विस्तुला नदी के किनारे, मेरे दिल का एक टुकड़ा और मेरे पिछले घर के पास एक पैनल धूप में चमकता है, जिस पर प्राचीन भारतीय ज्ञान के तौर पर ऋग्वेद, गायत्री मंत्र, मुण्डकोपनिषद- दो प्रकार के ज्ञान पर और
भगवद गीता से ज्ञान बनाम अज्ञान पर उपनिषद लिखे हुए हैं।"