नहीं लिखा पूरा नाम तो नहीं मिलेगी उड़ान, इस देश ने बनाया अनोखा नियम
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) प्रशासन ने अपने हवाई यात्रा दिशा-निर्देशों में एक बदलाव किया है। इसके अनुसार अब पासपोर्ट में सिंगल नाम यानी बगैर उपनाम वाले यात्रियों को हवाई सेवा से वंचित कर दिया जाएगा। यह बदलाव संयुक्त अरब अमीरात जाने और वहां से आने वाले यात्रियों पर समान रूप से लागू होगा।
Guidelines from NAIC,UAE for passengers with a single name on passport:
— India in Dubai (@cgidubai) November 24, 2022
*Visa issued with more than one name,passenger has father's/family name mentioned in the 2nd page is accepted.
*Passenger eligible for VOA if the father's/family name mentioned in the 2nd page is accepted. pic.twitter.com/rO9JjunPvC
इस बदलाव पर 21 नवंबर से अमल शुरू हो चुका है। यानी अब पासपोर्ट पर यात्री का संपूर्ण नाम होना जरूरी है। पहला और अंतिम नाम पासपोर्ट में स्पष्ट रूप से दर्ज होना अनिवार्य है। यह नियम पर्यटकों के साथ ही हर तरह के वीजाधारकों के लिए है।