मार्च से भारत के इन 4 हवाई अड्डों पर यात्रियों को नहीं दिखाने होंगे कागज, फटाफट मिलेगी एंट्री
भारत यात्रा को आसान बनाने के लिए सरकार अब चार अन्य हवाई अड्डों पर चेक-इन और बोर्डिंग के लिए डिजी यात्रा का विस्तार करने जा रही है। यह हवाई अड्डे कोलकाता, पुणे, विजयवाड़ा और हैदराबाद के हैं जहां ये सेवा शुरू की जाएगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित जानकारी देते हुए बताया है कि मार्च तक यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।
#DigiYatra to be implemented at Kolkata, Pune, Vijayawada and Hyderabad Airports by March 2023
— PIB India (@PIB_India) February 2, 2023
Digi Yatra policy is an initiative launched by @MoCA_GoI for biometric boarding system using Facial Recognition Technology.
Read here: https://t.co/vYd46TSDYf
फिलहाल डिजी यात्रा की सेवा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उपलब्ध है। इन हवाई अड्डों पर यह सेवा 1 दिसंबर 2022 को शुरू कर दी गई थी। बता दें कि डिजी यात्रा एक मोबाइल एप्लीकेशन है। एंड्रायड और आईओएस पर बिल्कुल मुफ्त है। यह एयरपोर्ट चेक-इन प्रक्रिया को पेपरलेस बनाता है। यह यात्रियों के चेहरे की पहचान करके हवाई अड्डे में प्रवेश करने की अनुमति देता है।