Paris Fashion Week: 47 साल की ऐश्वर्या राय का रैम्प वॉक, फैंस के होश उड़ाए

भारत की बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन जब पेरिस फैशन वीक में रैंप पर उतरी तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। व्हाइट आउटफिट में वह किसी परी से कम नहीं नजर आ रही थी। एक्ट्रेस के अंदाज ने एक बार फिर से फैंस के दिलों को घायल कर दिया है।

इस फैशन शो में ऐश्वर्या राय के अलावा कई इंटरनेशनल सेलेब्स ने भी हिस्सा लिया।

ऐश्वर्या राय पिछले कई सालों से इंटरनेशनल फैशन ब्रांड 'लोरियल पेरिस' की ब्रांड एंबेसडर हैं। इस फैशन शो में उनके अलावा कई इंटरनेशनल सेलेब्स ने भी हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम हाल ही में आयोजित किया गया था।