पाकिस्तान बेचेगा वॉशिंगटन में दूतावास से जुड़ी इमारत, खरीदने के लिए आगे आया भारतीय

आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्तान को अमेरिका में अपने दूतावास से जुड़ी अचल संपत्ति को बेचना पड़ रहा है। वॉशिंगटन डीसी के उत्तर-पश्चिम में आर स्ट्रीट पर स्थित इस इमारत में कभी पाकिस्तानी दूतावास का डिफेंस सेक्शन हुआ करता था। रोचक बात ये है कि इस इमारत को खरीदने की बोली लगाने वालों में एक भारतीय भी है।

पाकिस्तान अमेरिका में जिस इमारत को बेचना चाहता है वह वॉशिंगटन में उसकी तीन राजनयिक संपत्तियों में से एक है। Photo by Abuzar Xheikh / Unsplash

पाकिस्तान की समाचार एजेंसी द डॉन ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस जर्जर इमारत के लिए भारतीय ने 5 मिलियन डॉलर (41.42 करोड़ रुपये) की बोली लगाई है। एक यहूदी समूह ने सबसे ज्यादा 6.8 मिलियन डॉलर (56.33 करोड़ रुपये) का ऑफर दिया है। वह यहां यहूदी पूजाघर बनाना चाहता है। ये इमारत खरीदने के इच्छुक लोगों में एक पाकिस्तानी भी है जिसने 4 मिलियन डॉलर (33.13 करोड़ रुपये) की बोली लगाई है।