पाकिस्तान अपनी पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति लाने जा रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को इसे औपचारिक रूप से जारी करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस नीति में पाकिस्तान ने भारत और अन्य पड़ोसी देशों के साथ शांति पर जोर दिया है और देश की आर्थिक सुरक्षा प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान की इस नई सुरक्षा नीति में भारत के साथ लंबे समय से चले आ रहे कश्मीर विवाद के हल न होने की स्थिति में भी भारत को साथ कारोबार के रास्ते खोलने पर बल दिया गया है। हालांकि, इसके लिए दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय वार्ता को आगे बढ़ाने की शर्त रखी जा सकती है।