पाकिस्तान के लाहौर और पंजाब प्रांत के कुछ हिस्सों में आई विनाशकारी बाढ़ की वजह से कई सब्जियों और फलों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। इस बीच खबर आई है कि पाकिस्तान सरकार आलू और प्याज का आयात भारत से करने का फैसला ले सकती है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को लाहौर के बाजारों में टमाटर की कीमत 500 रुपये प्रति किलो तक और प्याज की कीमत 400 रुपये प्रति किलो तक रही थी। यहां के एक स्थानीय थोक व्यापारी के अनुसार आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों की कीमतों में और इजाफा होगा।