भारतीय फिल्म निर्देशक पायल कपाड़िया की इंडो-फ्रेंच प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स (APSA) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नामांकित किया गया है। सर्वश्रेष्ठ फिल्म की इस श्रेणी में पायल की फिल्म का मुकाबला जापानी फिल्म निर्माता हमागुची रयूसुके की 'ड्राइव माई कार' व ईरानी निर्देशक असगर फरहादी की फिल्म 'ए हीरो' से होगा।

इससे पहले पायल कपाड़िया की ‘ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग’ को 74वें कान फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए ओइल डीओर (गोल्डन आई) पुरस्कार प्रदान किया गया था। फिल्म समारोह में विभिन्न वर्गों में 28 वृत्तचित्र दिखाए गए थे जिसमें से कपाड़िया की फिल्म ने प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया।