कनाडा सरकार का भारत से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगाना आम लोगों के लिए कितनी बड़ी मुसीबत बन रहा है इस बात का अंदाजा आप इस खबर को पढ़कर लगा सकते हैं। कनाडा के विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को कनाडा पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है।

भारत की एक न्यूज वेबसाइट में पांच छात्रों के कनाडा पहुंचने के अनुभव पर एक रिपोर्ट छापी गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कैसे यह पांच छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए कोलकाता से कनाडा तक पहुंचे। इनका पूरा सफर 70 घंटे का रहा जिसमें इन सभी को अलग से दो देशों की यात्रा करनी पड़ी। इन सभी को लंबी यात्रा करने के साथ साथ तीन लाख रुपये तक का अतिरिक्त बोझ भी झेलना पड़ा।