ऑक्सफोर्ड: भारतीय छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, इस क्षेत्र में करना होगा शोध

कंपनी मामलों के नामी वकील सिरिल श्रॉफ ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक पीठ गठित की है जो भारतीय छात्रों को कानून के क्षेत्र में शोध के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। कानूनी मामलों की भारत की सबसे बड़ी कंपनी सिरिल अमरचंद मंगलदास के प्रबंधन साझेदार सिरिल श्रॉफ ने ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के इंडिया सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट में यह पीठ स्थापित करने का फैसला किया है। समरविल कॉलेज में यह पीठ बनाई जाएगी।

कानूनी फर्म ने कहा है कि यह पीठ कानून के क्षेत्र में शोध के लिए भारत से आने वाले छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। Photo by Cole Parsons / Unsplash

कानूनी फर्म ने बयान में बताया कि यह पीठ कानून के क्षेत्र में शोध के लिए भारत से आने वाले छात्रों को पूर्ण छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। पहले साल में तीन विद्यार्थियों का पूरा खर्च उठाया जाएगा। आगे चलकर छात्रवृत्ति पाने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि यह नहीं बताया गया कि प्रति छात्र पर कितना खर्च किया जाएगा।