ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी छात्रों को 2 साल तक अतिरिक्त काम करने की अनुमति दे दी है। सरकार ने स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में रुककर काम करने के समय को बढ़ाने और उन्हें एक कुशल कामगार के रूप मे काम काम देने की गरज से नए नियमों का प्रस्ताव दिया है। गौरतलब है कि भारत से बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई और अपने उज्ज्वल भविष्य की खातिर ऑस्ट्रेलिया जाते हैं।
We have skills shortages everywhere.
— Jason Clare MP (@JasonClareMP) September 6, 2022
A lot of those skills are forged in our universities.
That's why we are funding 20,000 extra university places. pic.twitter.com/HxgbcZug2A
शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर द्वारा घोषित वीजा परिवर्तनों के तहत अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के पास ऑस्ट्रेलिया में रहने और काम करने के लिए दो साल का अतिरिक्त समय होगा। सरकार का यह फैसला अधिक अंतरराष्ट्रीय छात्रों को स्थायी प्रवास की दिशा अख्तियार के लिहाज से प्रोत्साहित करने वाला पहला कदम है। लेकिन यह छूट उन छात्रों को ही मिल पाएगी जो उन विधाओं में पढ़ाई कर रहे हैं जिन क्षेत्रों में कुशल कामगारों की कमी है जैसे कि नर्सिंग, अध्यापन, आईटी और इंजीनियरिंग।