छोटे शहरों से हैं भारत के 50 प्रतिशत से ज्यादा स्टार्टअप, सरकार ने दी खास जानकारी

भारत में 50 प्रतिशत से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप गैर महानगरीय शहरों से आते हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बुधवार को संसद में यह बात कही। उन्होंने इस सवाल के जवाब में यह जवाब दिया था कि क्या देश के 50 प्रतिशत मान्यता प्राप्त स्टार्टअप टियर-2 और टियर-3 शहरों के हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्टार्टअप्स और इनोवेशन इकोसिस्टम किसी भी देश के विकास के लिए इंजन होते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस दिशा में सरकार के सतत प्रयासों का परिणाम मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की बढ़ती संख्या के रूप में देखने को मिला है। Photo by Lala Azizli / Unsplash

सोम प्रकाश ने लोकसभा को बताया, '30 जून 2022 तक उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग (DPIIT) की ओर से देश के कुल 72,993 स्टार्टअप्स को मान्यता दी जा चुकी है। इनमें से 34,473 (48 प्रतिशत) स्टार्टअप्स दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे और अहमदाबाद महानगरों से हैं। इस तरह से देश 50 प्रतिशत से ज्यादा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप गैर महानगरीय शहरों से हैं।'