Skip to content

छोटे शहरों से हैं भारत के 50 प्रतिशत से ज्यादा स्टार्टअप, सरकार ने दी खास जानकारी

भारत सरकार ने जनवरी 2016 में स्टार्टअप इंडिया पहल की शुरुआत की थी। इसका लक्ष्य देश की स्टार्टअप संस्कृति को पोषण देने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार करना है जो देश के आर्थिक विकास को और रफ्तार देगा, उद्यमिता को प्रोत्साहित करेगा और बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।

Photo by myHQ Workspaces / Unsplash

भारत में 50 प्रतिशत से अधिक मान्यता प्राप्त स्टार्टअप गैर महानगरीय शहरों से आते हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बुधवार को संसद में यह बात कही। उन्होंने इस सवाल के जवाब में यह जवाब दिया था कि क्या देश के 50 प्रतिशत मान्यता प्राप्त स्टार्टअप टियर-2 और टियर-3 शहरों के हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्टार्टअप्स और इनोवेशन इकोसिस्टम किसी भी देश के विकास के लिए इंजन होते हैं।

Designer prototyping
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस दिशा में सरकार के सतत प्रयासों का परिणाम मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की बढ़ती संख्या के रूप में देखने को मिला है। Photo by Lala Azizli / Unsplash

सोम प्रकाश ने लोकसभा को बताया, '30 जून 2022 तक उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग (DPIIT) की ओर से देश के कुल 72,993 स्टार्टअप्स को मान्यता दी जा चुकी है। इनमें से 34,473 (48 प्रतिशत) स्टार्टअप्स दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पुणे और अहमदाबाद महानगरों से हैं। इस तरह से देश 50 प्रतिशत से ज्यादा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप गैर महानगरीय शहरों से हैं।'

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest