कनाडा से अमृतसर के बीच शुरू होगी सीधी उड़ान? सांसदों ने की बड़ी पहल

अगर सबकुछ ठीक रहा तो निकट भविष्य में कनाडा और भारत के अमृतसर शहर के बीच सीधी उड़ानें शुरू हो सकती हैं। कनाडा के कंजर्वेटिव सांसदों ने देश में सिखों और पंजाबियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एयर कनाडा को इस बारे में पत्र लिखा है।

कनाडा के परिवहन मंत्री उमर अलगबरा ने इस मुद्दे को भारतीय समकक्षों के सामने भी उठाया है। Photo by David Gladson / Unsplash

सांसद टिम उप्पल, जसराज सिंह हालन, ब्रैडली विस और मार्क स्ट्राल ने पिछले सप्ताह एयर कनाडा को पत्र में लिखा कि कनाडा और अमृतसर के बीच सीधी उड़ानें पर्यटन, व्यापार को बढ़ावा देंगी और परिवारों को जुड़े रहने के लिए सशक्त बनाएंगी। उन्होंने कहा कि विशाल और विविध समुदायों के प्रतिनिधि के रूप में हम ये आग्रह कर रहे हैं। पत्र में 14,000 से अधिक कनाडाई नागरिक और स्थायी निवासियों द्वारा कनाडा से अमृतसर के लिए सीधी उड़ान के लिए याचिका का भी हवाला दिया गया है।