बॉलीवुड (भारत) अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर मदद करने को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल इस बार उन्होंने विदेशी जमीन पर एक भारतीय की मदद की है जो कथित तौर पर नौकरी में घोटाले के बाद थाईलैंड में फंस गया था।
पूरा मामला यह है कि 12 जून को ट्विटर हैंडल के जरिए आई एम खान साहिल नाम के ट्विटर अकाउंट से साहिल खान नाम के एक शख्स ने ट्वीट में सोनू सूद को टैग किया था। खान ने लिखा कि मैं थाईलैंड में फंस गया हूं और यहां से निकलने का कोई विकल्प नहीं है। सोनू सर मैं आपसे मदद करने का अनुरोध करता हूं। इस ट्वीट के एक दिन बाद यानी 13 जून को सूद ने जवाब दिया और कहा आपको टिकट भेज रहा हूं। अपने परिवार से मिलने का वक्त आ गया है।
Sending you the tickets.
— sonu sood (@SonuSood) June 13, 2022
Time to meet your family. 🇮🇳 https://t.co/vFHzoVp7mW
कुछ घंटों बाद खान ने भारतीय हवाई अड्डे से एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में खान ने अभिनेता को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने पहले भारतीय एजेंसियों को मदद मांगने के लिए टैग किया था लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। खान ने कहा कि वह अपने देश में वापस आकर खुश है और अपने परिवार से मिलने के लिए उत्सुक है।
Finally reached India 🇮🇳
— Sahil Khan (@iemkhansahil) June 13, 2022
No words, true jam.@SonuSood
I'll always pray for you Sonu Sood sir more success.
What you have did it to me, no one does these days. #realsavior #RealHero pic.twitter.com/RWoX2zj48f
वीडियो को ट्वीट करते हुए खान ने लिखा कि मैं आखिरकार भारत पहुंच गया। @SonuSood मैं हमेशा आपकी अधिक से अधिक सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं। आपने जो मेरे साथ दिया है वह आजकल कोई नहीं करता।
They are running scam process and they make you work like a labour, they took my passport, very bad no internet connectivity. Can't go out from premises without their permission. because of @SonuSood i came out from that trap.
— Sahil Khan (@iemkhansahil) June 13, 2022
बता दें कि खान ने कथित तौर पर थाईलैंड छोड़ने का अनुरोध किया था क्योंकि खान खुद को नौकरी में धोखाधड़ी के चलते ठगा महसूस कर रहा था। जब लोगों ने खान से सवाल किया कि वह फ्लाइट टिकट क्यों नहीं खरीद सका, तो खान ने एक ट्वीट में कहा कि वह एक धोखाधड़ी में फंस गया था। वहां लेबर की तरह काम कराया जा रहा था। उन्होंने मेरा पासपोर्ट भी ले लिया था। इंटरनेट कनेक्टिविटी भी नहीं थी। बिना उनकी अनुमति के परिसर से बाहर नहीं जा सकते थे। @SonuSood की वजह से मैं उस जाल से बाहर निकला।