ऑटो इंडस्ट्री के दिग्गज भारतीय-अमेरिकी विजय पाटिल (Vijay Patil) ने अमेरिका के साउदर्न कैलिफोर्निया स्थित डीसीआर टेक्नोलॉजी (DCR Technologies) को बतौर सह संस्थापक और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) ज्वाइन कर लिया है। उन्हें अपने फील्ड में करीब दो दशकों का अनुभव है और वह इंडस्ट्री में काफी मशहूर नाम हैं। कंपनी को उम्मीद है कि विजय अपनी प्रतिभा की बदौलत नए आयाम स्थापित करेंगे।
'कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट गाइड डॉट कॉम' की एक रिपोर्ट के अनुसार डीसीआर (DCR) कंपनी अपने डिजिटल रिटेलिंग और क्रेडिट डेस्क प्रो प्लेटफॉर्म की मांग को पूरा करने के लिए अपनी लीडरशिप टीम का विस्तार कर रही है। यह एक SaaS ओरिजिनेटेड प्लेटफॉर्म है, जो कमर्शियल इक्विपमेंट डीलर, लैंडर्स और खरीदारों को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बातचीत करने में सक्षम बनाता है।