कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए दुनियाभर में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाई जा रही है। सरकारों की कोशिश है कि जल्द से जल्द पूरी आबादी को वैक्सीन लगाई जा सके, ताकि लोगों को लॉकडाउन जैसी परिस्थितियों का सामना न करना पड़े। ऑस्ट्रेलिया में भी वैक्सीनेशन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है और लगातार सरकार लोगों से आगे आकर वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है। इसके लिए सरकार ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं और डिजिटल तरीके से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी की हेल्थ अथॉरिटी ने एक नया प्रोग्राम बनाया है, जिसके तहत उन लोगों को घर-घर जाकर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, जो बाहर आकर वैक्सीन लगवाने में असमर्थ हैं। सेंट्रल एंड ईस्टर्न सिडनी प्राइमरी हेल्थ नेटवर्क (CESPHN) ने 'वैक्स एट होम प्रोग्राम' (Vax at Home program) विकसित किया है। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए साउथ ईस्टर्न सिडनी और सिडनी लोकल हेल्थ डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटी कोऑर्डिनेट कर रही हैं।