ऑस्ट्रेलिया में 'वैक्सीन पासपोर्ट' व्यवस्था होगी लागू

ऑस्ट्रेलिया में जल्द ही 'वैक्सीन पासपोर्ट' (Vaccine Passport) की व्यवस्था लागू हो सकती है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डैन तेहान ने बताया कि सरकार इंटरनेशनल ट्रैवल को शुरू करने के लिए अगले एक सप्ताह में यह सिस्टम लागू करने के लिए काम कर रही है। इसे लेकर पिछले दिनों कैनबरा में तमाम मंत्रियों ने उच्चस्तरीय बैठक भी की थी।

ऑस्ट्रेलिया में लगातार वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाई जा रही है।

व्यापार मंत्री के मुताबिक सरकार एक ऐसे सिस्टम पर काम कर रही है, जो वैक्सीनेशन को प्रमाणित कर सके। उन्होंने कहा, "हम योजना बनाने की प्रक्रिया में हैं, ताकि आने वाले हफ्तों में हमारे पास एक प्रणाली तैयार हो और जब हम 70% या 80% टीकाकरण के निशान पर पहुंचें तो ऑस्ट्रेलियाई फिर से विदेश यात्रा करने और वापस अपने देश लौटने में सक्षम हो सकें।"