भारत में हर साल 14 सितंबर को 'हिंदी दिवस' मनाया जाता है। हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सन 1953 में 'हिंदी दिवस' मनाने का फैसला किया गया था। भारत के अधिकतर हिस्सों में हिंदी बोली जाती है। दुनिया के तमाम देशों में रह रहे लाखों प्रवासी भारतीय भी हिंदी भाषा बोलते हैं। देश और दुनिया में इस बार हिंदी दिवस को खास बनाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया में इस बार हिंदी दिवस मनाने के लिए कैनबरा स्थित भारतीय उच्चायोग (High Commission of India) और मेलबर्न स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास (Consulate General of India) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कोरोना महामारी के कारण इस बार हिंदी दिवस के कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से आयोजित किए जाएंगे।