इजराइली संसद में जल्द ही बैठेगा कोई भारतीय, सपना पूरा करने में जुटी ये प्रवासी

रीना पुष्करणा का सपना उस समय साकार हो उठा जब उन्हें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रवासी भारतीय सम्मान से नवाजा। रीना इजराइल के व्यापार और सांस्कृतिक जगत में एक जाना-माना नाम हैं। भारत की राजधानी दिल्ली में जन्मी रीना की मां यहूदी इराकी और पिता भारतीय हैं। इन दिनों रीना इजरायल की संसद में भारतीय समुदाय के सदस्य को चुनने को लेकर प्रयासरत हैं।

रीना एक सेलिब्रिटी शेफ, रेस्तरां मालिक, उद्यमी और भारत-इज़राइल एशिया सेंटर में सलाहकार परिषद की सदस्य हैं। इजरायल की संसद में भारतीय की एंट्री की अपनी इच्छा से वह अपनी सरकार को अवगत करा चुकी हैं। न्यू इंडिया अब्रॉड के लिए अंजलि मंगल से बातचीत में वह कहती हैं- मुझे उम्मीद है इजराइल की सरकार मेरी इच्छा अवश्य पूरी करेगी।