भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उत्तरी कश्मीर में स्थित गुरेज सेक्टर एक समय में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा 'लाइन ऑफ कंट्रोल' (LoC) के पास स्थित सबसे अस्थिर इलाकों में से एक हुआ करता था। आतंकवादियों के लिए यह एक पारंपरिक रास्ते की तरह था और सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं से लगातार प्रभावित रहता था।

लेकिन अब तस्वीर बदल रही है। गुरेज घाटी को भारत के सबसे बेहतरीन ऑफबीट पर्यटन स्थल के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। हाल ही में हुए एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में गुरेज को इस अवार्ड से नवाजा गया था। यहां के हालात में यह बदलाव आया है भारतीय सेना की कोशिशों की वजह से जिनका असर अब साफ देखने को मिल रहा है।