वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन से लड़ने वाली विशेष वैक्सीन छह महीने में आ जाएगी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एनडीटीवी के हवाले से यह जानकारी दी है।
जानकारी के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट नोवावैक्स के साथ एक ओमिक्रॉन स्पेशल वैक्सीन पर काम कर रहा है। यह बात पूनावाला ने एक इंटरव्यू के दौरान कही। पूनावाला ने बताया कि तैयार की जा रही वैक्सीन ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट बी5 के खिलाफ मुख्य रूप से कारगर होगी। हालांकि इस मामले को लेकर सीरम ने त्वरित रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।